iPhone 14 और iPhone 14 Plus को कंपनी की वेबसाइट से सस्ता बेच रहे हैं Amazon, Flipkart
iPhone 14 और iPhone 14 Plus के बैक पैनल पर पेल येलो कलर है
डिवाइस का एल्युमिनियम फ्रेम गोल्ड जैसा दिखता है
iPhone 14 में 12MP का ड्यूल कैमरा मिल रहा है
Apple ने हाल ही में अपने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नए कलर वेरिएंट में पेश किया था। अब आप अपने पसंदीदा iPhone 14 और iPhone 14 Plus को येलो कलर में भी खरीद सकते हैं। इस कलर को iPhone 5c और iPhone XR के साथ पहले पेश किया गया था।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
इस बार Apple ने येलो कलर को पिछले फोंस की तुलना में थोड़ा बदला है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus के बैक पैनल पर पेल येलो कलर है जबकि इसका एल्युमिनियम फ्रेम गोल्ड जैसा दिखता है। ये नए आईफोन कलर मैचिंग वॉलपेपर के साथ भी आए हैं।
स्पेक्स की बात करें तो iPhone 14 में 12MP का ड्यूल कैमरा मिल रहा है जिसके साथ 4K डॉल्बी विजन रिकॉर्डिंग, 6.1/6.7 60Hz OLED स्क्रीन, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग, 20W फास्ट चार्जिंग, MagSafe वायरलेस चार्जिंग आदि शामिल है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
iPhone 14 और iPhone 14 Plus की भारतीय कीमत
Apple India की आधिकारिक वेबसाइट पर येलो iPhone 14 और iPhone 14 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: Rs 79,900 और Rs 89,900 रखी गई है। जबकि यही डिवाइस Amazon पर Rs 74,900 और Rs 84,900 में उपलब्ध हैं और Flipkart पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus को क्रमश: Rs 72,999 और Rs 82,999 में सेल किया जा रहा है।
अमेज़न से खरीदारी करने पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी मिल रहा है, वहीं फ्लिपकार्ट से इन्हें खरीदने पर American एक्सप्रेस कार्ड का उपयोग करेंगे तो 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला