iPhone के इस मॉडल पर Diwali Dhamaka Offer, खरीदने वालों की दिवाली हो जाएगी रंगीन, यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता

iPhone के इस मॉडल पर Diwali Dhamaka Offer, खरीदने वालों की दिवाली हो जाएगी रंगीन, यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता
HIGHLIGHTS

अगर आप काफी समय से iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस समय एक बेहतरीन मौका Amazon India पर मिल रहा है।

असल में Sale के आखिरी दिन iPhone 13 हद से ज्यादा सस्ता हो गया है।

आइए जानते है कि इस फोन पर क्या डील मिल रही है।

अगर आप काफी समय से iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस समय एक बेहतरीन मौका Amazon India पर मिल रहा है, असल में Sale के आखिरी दिन iPhone 13 हद से ज्यादा सस्ता हो गया है। फोन का प्राइस इस समय कम होकर एक मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन जितना ही रह गया है, अब जब आपको एंड्रॉयड के दाम में iOS मिल रहा है तो आपको इस डील को आगे बढ़कर हाथों हाथ लेना चाहिए।

इस तरह की डील आपको iPhone 13 पर फिर शायद ही मिलने वाली है, इस फोन की खासियत की बात करें तो यह A15 Bionic Chip के साथ आता है। इसका मतलब है कि परफॉरमेंस के मामले में इस फोन की इस प्राइस में कोई टक्कर नहीं है।

iPhone 13 पर मिल रही है है Diwali Dhamak Deal

हम सभी जानते है कि Amazon Diwali Sale अब अपने अंत पर है। आज धनतेरस पर यह सेल खत्म हो रही है। इसका मतलब है कि अगर आप अपनी दिवाली को अगर ज्यादा रंगीन करना चाहते हैं तो आपको इस डील को अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहिए।

खरीदने के लिए क्लिक करें!

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iPhone 13 को इस समय Amazon India पर बैंक ऑफर के साथ 41,749 रुपये मात्र में सेल किया जा रहा है। हालांकि, इस फोन का लिस्टिंग प्राइस यहाँ 42,999 रुपये दिखाया जा रहा है, लेकिन बैंक ऑफर के साथ आप इसे बेहद ही सस्ते में अपने घर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दीवाली 2024 पर मनमोहक आतिशबाजी को कैमरा में कैद करने के लिए ये 5 स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट

iPhone 13 पर बैंक ऑफर

iPhone 13 के 128GB मॉडल को आप इस समय Amazon India से 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसका लिस्टिंग प्राइस यहाँ 59,900 रुपये के आसपास दिखाया जा रहा है। लेकिन फोन के लिस्टिंग प्राइस पर आपको बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद फोन केए कीमत 41,999 रुपये के आसपास ही रह जाती है, ऐसे में आप इस प्राइस में फोन को खरीद सकते हैं लेकिन इसके अलावा आपको Amazon Pay Balance पर 2149 रुपये के आसपास तक का कैशबैक भी आपको ऑफर किया जा रहा है।

अब आप अंदाजा लगा सकते है कि फोन 40,000 रुपये के अंदर ही आपको मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन पर No Cost EMI का ऑप्शन और 40,450 रुपये के आसपास का एक्सचेंज भी दिया जा रहा है। जिसका मतलब है कि फोन को आप सबसे कम प्राइस में Amazon Sale के आखिरी दिन अपने घर ले जा सकते हैं।

iPhone 13 के स्पेक्स और फीचर

iPhone 13 में आपको एक 6.1-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह एक Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। फोन में आपको iOS 15 का सपोर्ट मिलता है, हालांकि आपको यह iOS 18 तक अपग्रेड करने के वादे के साथ मिलता है। इस फोन को आप इस समय सेल में 128GB स्टॉरिज मॉडल में ले सकते हैं। हालांकि इसका 256GB स्टॉरिज मॉडल और 512GB स्टॉरिज मॉडल भी है।

फोन में एक 12MP का में कैमरा मिलता है, इस फोन में एक 12MP का अन्य कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी है। कैमरा में मामले में केवल Pixel Phone ही iPhone को मात दे सकते हैं। इसके अलावा iPhone के कैमरा का कोई मुकाबला नहीं है। इस फोन में एक 3240mAh की बैटरी मिलती है, जो फास्ट और वायरलेस चार्जिंग क्षमता से भी लैस है। फोन में Apple A15 Bionic चिपसेट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: 3 रुपये दिन के खर्च में 300 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग वाला BSNL प्लान, Jio-Airtel की बजा रहा बैंड

Disclaimer: इस आर्टिकल में एफीलिएट लिंक्स दिए गए हैं!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo