Prime Day 2024 में लगेगी ऑफर्स की झड़ी! iPhone के इस मॉडल को सस्ते में खरीदने का मिलेगा सुनहरा मौका

Updated on 16-Jul-2024
HIGHLIGHTS

Amazon की Prime Day 2024 सेल शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है।

स्मार्टफोन्स से लेकर उपकरणों तक, इस दो दिनों के इवेंट के तहत एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स सेल में जाएंगे।

iPhone 13 अमेज़न की इस अपकमिंग सेल के दौरान 47,999 रुपए की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Amazon की Prime Day 2024 सेल शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और हम ई-कॉमर्स कंपनी से ढेरों शानदार डील्स की उम्मीद कर सकते हैं। स्मार्टफोन्स से लेकर उपकरणों तक, इस दो दिनों के इवेंट के तहत एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स सेल में जाएंगे। उनमें से एक प्रोडक्ट है Apple iPhone 13, जो 2022 में लॉन्च हुआ था। यह हैंडसेट अमेज़न की अपकमिंग सेल के दौरान 47,999 रुपए की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि इसमें बैंक ऑफर्स शामिल होंगे। इसीलिए, शायद सभी ग्राहक इस डील का फायदा न उठा सकें।

iPhone 13: Prime Day 2024 Deal

वर्तमान में iPhone 13 का 128GB वेरिएंट इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 49,300 रुपए में मिल रहा है। जबकि इस फोन की असली कीमत 59,900 रुपए है। इसका मतलब है कि जब प्राइम डे सेल शुरू होगी तब ग्राहकों को आईफोन 13 पर 1300 रुपए के अतिरिक्त बैंक ऑफर्स मिलेंगे। जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि यह फोन 3 स्टोरेज वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!

iPhone 13 Specifications

iPhone 13 स्मार्टफोन 2022 में 79,900 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था। यह फोन 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2532×1170 रिज़ॉल्यूशन और 460 ppi पिक्सल डेन्सिटी ऑफर करती है। आईफोन का यह मॉडल A15 बायोनिक 5nm हेक्सा-कोर प्रोसेसर से लैस है और 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट्स ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन iOS 15 पर चलता है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो iPhone 13 एक ड्यूल-कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 12MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर भी सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 12MP का लेंस दिया है। वैसे तो एप्पल अपने आईफोन्स के बैटरी स्पेक्स का खुलासा नहीं करता, लेकिन माना जाता है कि आईफोन 13 में 3240mAh की बैटरी लगी हुई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

iPhone 15, iPhone 15 Plus: Prime Day Deal

इतना ही नहीं, लेटेस्ट आईफोन 15 भी इस सेल के दौरान भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होगा। टीज़र से सुझाव मिला है कि आईफोन 15 अपनी 79,900 रुपए की लॉन्च की कीमत के बजाए 70,500 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि बैंक ऑफर्स के साथ यह केवल 69,900 रुपए में उपलब्ध होगा। खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!

इसी तरह, iPhone 15 Plus बैंक ऑफर्स के साथ केवल 78,999 रुपए में उपलब्ध होगा। ये आईफोन 15 डील्स A16 चिपसेट, डायनेमिक आइलैंड, USB-C चार्जिंग पोर्ट और अन्य जैसे अपग्रेड्स के कारण बढ़िया डील्स होने वाली हैं। खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :