पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें
पहले से महंगे होने वाले हैं आईफोन के दाम
जानें कितनी बढ़ सकती है आईफोन 13 की सीरीज़
इस कारण से बढ़ेगा iPhone 13 series का दाम
America की पोपुलर स्मार्टफोन (popular smartphone) निर्माता कंपनी Apple (एप्पल) जल्द अपनी नई आईफोन 13 सीरीज़ (new iPhone 13 series) लॉन्च (launch) करने वाली है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये सीरीज़ (series) उम्मीद से ज़्यादा महंगी होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल (Apple) अपनी आईफोन 13 सीरीज़ (new iPhone 13 series) को महंगे दाम में पेश कर सकता है। रिपोर्ट की मानें तो एप्पल (Apple) नई iPhone 13 रेंज के प्राइस टैग (price tag) को बढ़ाने पर विचार कर रहा है ताकि चिप बनाने की लागत में वृद्धि के प्रभाव को कम किया जा सके। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर
इस कारण महंगे होने वाले हैं आईफोन 13 सीरीज़ के फोंस
असल में Apple (एप्पल) का मुख्य चिप (chip) आपूर्तिकर्ता Taiwan Semiconductor Manufacturing Company (TSMC) कथित तौर पर अपने चिप उत्पादन की लागत को बढ़ाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, नई बढ़ी हुई कीमत जनवरी 2022 में लागू की जा सकती है। माना जा रहा है कि profitability पर प्रभाव को कम करने के लिए Apple (एप्पल) अपनी iPhone 13 series (आईफोन 13 सीरीज) को अधिक कीमत पर सेल (sale) करेगा। यह भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर
DigiTmes ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि TSMC ने अपने चिप उत्पादन की लागत को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बनाई है। इतना ही नहीं, TSMC ने अपने ग्राहकों को इस वृद्धि के बारे में सूचित भी कर दिया है और इसे जनवरी 2022 से लागू करने की योना भी बना रही है। कहा जा रहा है कि TSMC की एडवांस एंड मेच्योर प्रोसेस टेक्नालजी के लिए उत्पादन में वृद्धि की जा रही है। रिपोर्ट में बताया है कि दिसंबर से शुरू होने वाले ऑर्डर को पूरा करने के लिए कीमतों में बदलाव करना होगा। यह भी पढ़ें: Truecaller की छुट्टी करने के लिए लॉन्च हुआ BharatCaller ऐप, जानें ऐप से जुड़ी हर एक बात
iPhone 12 mini
3 से 5% तक महंगे होंगे आईफोंस (iPhones)
बताते चलें कि एप्पल (Apple) TSMC के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है जो कथित तौर पर कंपनी के कुल राजस्व का 20 प्रतिशत से अधिक इन चिप्स के माध्यम से प्राप्त करता है। इन परिवर्तनों के कारण Apple iPhone 13 की कीमत (price) 3-5 प्रतिशत तक बढ्ने वाला है क्योंकि TSMC की एडवांस sub-7nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी कोड्स 3-10 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। यह भी पढ़ें: पुराना (Second Hand Phone) खरीदते हुए की गई ये 5 गलती पड़ सकती हैं भारी, कैसे होगी भरपाई
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile