iPhone 13 Price Drop: इससे सस्ता फिर नहीं मिलेगा ये तगड़ा iPhone, भाग के लपक लें ये डील
अगर आप इस Festive Season में एक नया iPhone खरीदना चाहते हैं? इसके अलावा आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप iPhone 14 या iPhone 15 को खरीद पाएं तो आप iPhone 13 को इस समय Amazon India पर बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। हालांकि मात्र अमेजन पर ही नहीं, कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस समय फोन सस्ता मिल रहा है।
अगर आप Amazon Festival Sale में इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि अब सेल में आपको नया बैंक ऑफर दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि iPhone 13 को इस समय Amazon India पर बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए जानते है कि आखिर Bank Offer, Exchange offer और Discount के बाद iPhone 13 Amazon Sale में कितने रुपये में बिक रहा है।
iPhone 13 को खरीदने के लिए क्लिक करें!
यह भी पढ़ें: दो सेल्फी कैमरा और 16GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo Find N3 फोल्डेबल फोन, कीमत से फीचर्स तक जानें सबकुछ
iPhone 13 Huge Price Drop (यहाँ से खरीदें)
अगर आप iPhone 13 को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि iPhone 13 के 128GB मॉडल पर इस समय आपको एक तगड़ी डील दी जा रही है। iPhone 13 को इस समय 15% डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इसके बाद फोन की कीमत 50999 रुपये ही रह जाती है। हालांकि असल कीमत को देखें तो यह 59,900 रुपये के आसपास है। आइए अब जानते है कि आखिर iPhone 13 पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर कितना कितना मिल रहा है।
iPhone 13 Amazon Sale Other Offer
iPhone 13 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन को इस समय 45000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में खरीद सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना बेहद ही जरूरी है। आप अपने इलाके का पिन कोड दर्ज करके देख सकते है कि आखिर आपको यह डिस्काउंट मिलेगा भी या नहीं।
इसके अलावा जैसा कि हसमने आपको बताया है कि इस समय SBI Bank Offer के बजाए Amazon Sale में आपको OneCard Credit Card EMI से लेनदेन करने पर लगभग 10% यानि 1000 रुपये की बचत हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Free में हो जाएगा Netflix के महंगे Subscription का जुगाड़, अभी चेक करें ये 100 फीसदी कारगर तरीका
iPhone 13 Specifications and Features
iPhone 13 स्मार्टफोन में एक 6.1-इंच की Super Retina XDR Display मिलती है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, यह एक 12MP का वाइड और इसी में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में A15 Bionic Chip है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile