अमेरिका में करीब लगभग Rs 51384 है iPhone 13 mini की कीमत
भारत में iPhone 13 mini और iPhone 13 की बिक्री 24 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके अलावा, iPhone 13 Pro की बिक्री 30 अक्तूबर और iPhone 13 Pro Max की बिक्री 13 नवम्बर से शुरू होगी। Apple (एप्पल) ने आईफोन 13 सीरीज़ की कीमत आईफोन 12 सीरीज के बराबर रखी है। इस सीरीज़ की शुरुआती कीमत Rs 69,900 है। एप्पल ने नए iPhone की कीमत को बढ़ाया है लेकिन दूसरे देशों की तुलना में iPhone की कीमत भारत में काफी महंगे है। यह भी पढ़ें: Airtel का धमाका: Rs 499 में सेविंग अकाउंट पर 6% इंटरेस्ट, हर महीने कैशबैक और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस, जानें क्या है ऑफर
Apple (एप्पल) ने आईफोन 13 सीरीज़ के सभी मॉडल आईफोन 13, 13 मिनी, 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स की कीमत 13 देशों के लिए जारी कर दी हैं। इन देशों में अमेरिका के साथ कनाडा, यूके, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, इटली, पोलैंड, भारत, मलेशिया, थाइलैंड और चीन शामिल है। चलिए जानते हैं आईफोन 13 मिनी की सभी देशों में अलग-अलग कीमतों के बारे मेँ…यह भी पढ़ें: Festive सीजन में खरीदना चाह रहे हैं नया TV तो ये हैं Rs 40 हज़ार के अंदर सबसे बेस्ट डील्स
iPhone 13 Mini की सभी देशों में कीमत
आईफोन 13 सीरीज का सबसे निचला मॉडल iPhone 13 mini है। भारत में इसकी शुरुआती किमर Rs 69,900 है। हालांकि, जिन देशों में एप्पल (Apple) ने इस मॉडल की कीमत जारी की है उसमें भारत ऐसा तीसरा देश है जिसकी कीमत सबसे ज़्यादा है। यह मॉडल अमेरिका में सबसे सस्ता है। इसकी कीमत अमेरिका में 700 डॉलर (करीब 51384 रूपये) है। अमेरिका की तुलना में भारत में ये मॉडल 18516 रूपये महंगा है। यह फोन इटली में और भी महंगा है जहां इसकी कीमत 840 यूरो (करीब 72796 रुपए) रखी गई है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 Pre-Order: आज से शुरू हो रहे हैं भारत में नए आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर, जानें क्या है तरीका