iPhone 13 Mini भारत मेँ अमेरिका से हजारों रूपये महंगा, जानें 13 अलग-अलग देशों मेँ नए iPhone की कीमत
iPhone 13 मिनी की सेल 24 सितंबर से शुरू होगी
नए iPhone 13 mini की भारत में कीमत Rs 69,900 है
अमेरिका में करीब लगभग Rs 51384 है iPhone 13 mini की कीमत
भारत में iPhone 13 mini और iPhone 13 की बिक्री 24 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके अलावा, iPhone 13 Pro की बिक्री 30 अक्तूबर और iPhone 13 Pro Max की बिक्री 13 नवम्बर से शुरू होगी। Apple (एप्पल) ने आईफोन 13 सीरीज़ की कीमत आईफोन 12 सीरीज के बराबर रखी है। इस सीरीज़ की शुरुआती कीमत Rs 69,900 है। एप्पल ने नए iPhone की कीमत को बढ़ाया है लेकिन दूसरे देशों की तुलना में iPhone की कीमत भारत में काफी महंगे है। यह भी पढ़ें: Airtel का धमाका: Rs 499 में सेविंग अकाउंट पर 6% इंटरेस्ट, हर महीने कैशबैक और Disney+ Hotstar का फ्री एक्सेस, जानें क्या है ऑफर
Apple (एप्पल) ने आईफोन 13 सीरीज़ के सभी मॉडल आईफोन 13, 13 मिनी, 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स की कीमत 13 देशों के लिए जारी कर दी हैं। इन देशों में अमेरिका के साथ कनाडा, यूके, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, इटली, पोलैंड, भारत, मलेशिया, थाइलैंड और चीन शामिल है। चलिए जानते हैं आईफोन 13 मिनी की सभी देशों में अलग-अलग कीमतों के बारे मेँ…यह भी पढ़ें: Festive सीजन में खरीदना चाह रहे हैं नया TV तो ये हैं Rs 40 हज़ार के अंदर सबसे बेस्ट डील्स
iPhone 13 Mini की सभी देशों में कीमत
आईफोन 13 सीरीज का सबसे निचला मॉडल iPhone 13 mini है। भारत में इसकी शुरुआती किमर Rs 69,900 है। हालांकि, जिन देशों में एप्पल (Apple) ने इस मॉडल की कीमत जारी की है उसमें भारत ऐसा तीसरा देश है जिसकी कीमत सबसे ज़्यादा है। यह मॉडल अमेरिका में सबसे सस्ता है। इसकी कीमत अमेरिका में 700 डॉलर (करीब 51384 रूपये) है। अमेरिका की तुलना में भारत में ये मॉडल 18516 रूपये महंगा है। यह फोन इटली में और भी महंगा है जहां इसकी कीमत 840 यूरो (करीब 72796 रुपए) रखी गई है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 Pre-Order: आज से शुरू हो रहे हैं भारत में नए आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर, जानें क्या है तरीका
- अमेरिका: USD 700 (लगभग Rs 51384)
- कनाडा CAD 950 (लगभग Rs 55185)
- थाइलैंड THB 26,000 (लगभग Rs 57973)
- चीन: CNY 5200 (लगभग Rs 59317)
- मलेशिया: MYR 3400 (लगभग Rs 60031)
- ऑस्ट्रेलिया: AUD 1200 (लगभग Rs 64511)
- पोलैंड: PLN 3600 (लगभग Rs 68444)
- UK: GBP 680 (लगभग Rs 69026)
- जर्मनी: EUR 800 (लगभग Rs 69329)
- फ्रांस: EUR 810 (लगभग Rs 69329)
- भारत: INR 69,900 (लगभग Rs 69,900)
- आयरलैंड: EUR 830 (लगभग Rs 71929)
- इटली: EUR 840 (लगभग Rs 72796) यह भी पढ़ें: कहीं 5G Phone खरीदना बन न जाए सबसे बड़े घाटे का सौदा… क्या सही है 5G फोन खरीदना?