इस साल Apple अपना आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि iPhone 14 के लॉन्च से पहले ही Flipkart और Amazon पर iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। कंपनी द्वारा इसकी कई सीरीज लॉन्च की जाएगी जैसे, आईफोन 14, 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। आईफोन 14 प्रो में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और उसी के साथ आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
यह भी पढ़ें: जीटी फोर्स ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर – जीटी सोल और जीटी वन लॉन्च किए
Flipkart और Amazon iPhone 14 सीरीज के लॉन्च से पहले ही आईफोन 13सीरीज स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर, iPhone 13 की 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 73,909 रुपये है। इसके साथ ही आईफोन यूजर्स अपने मौजूदा स्मार्टफोन को 19,000 रुपये तक की छूट के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आप 128GB स्टोरेज वाला iPhone 13 खरीदना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ इसके लिए 54,909 रुपये देने होंगे।
Apple iPhone 14 सीरीज में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max इस साल अपने नॉच से छुटकारा पा सकते हैं। उम्मीद है कि Apple फ्रंट कैमरे को और फेस आईडी सेंसर को गोल से आकार के कटआउट से बदल देगा। आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच का ओएलईडी ProMotion डिस्प्ले होगा, जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का ProMotion डिस्प्ले हो सकती है। इस बार आइफोन14 मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने की संभावना है। लेकिन अभी भी Apple से नोन-प्री मॉडल को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप ने उठाया बड़ा कदम: भारत में बैन किए 22 लाख से अधिक अकाउंट
अगर कैमरा की बात करें तो Apple के iPhone 14 Pro मॉडल के कैमरों में कुछ सुधार मिलने की अफवाह तो है और iPhone Pro मॉडल में 48MP का मेन कैमरा सेंसर हो सकता है जो कि iPhone 13 Pro मॉडल से बड़ा हो सकता है। प्रो मॉडल के अन्य कैमरा में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 2.5x टेलीफोटो कैमरा भी शामिल हो सकता है। ऐसी भी अफवाहें हैं कि कंपनी प्रो मॉडल पर एक पेरिस्कोप कैमरा पेश कर सकती है।
iPhone 14 और 14 Max में 12MP का डुअल-कैमरा सेटअप होने की संभावना है। और वहीं इसमें 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर के साथ 12MP का मेन कैमरा सेटअप भी होगा।
जहां तक सेल्फी कैमरे का सवाल है तो अभी तक कुछ साफ नहीं है लेकिन कहां जा रहा है कि, iPhone 14 मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है और यह भी कहा जा रहा है कि Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में A16 बायोनिक चिपसेट मिलेगा।