iphone 13
क्या आप हमेशा से ही एक ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं तो काफी प्रीमियम हो, यह केवल और केवल प्राइस के मामले में ही नहीं बल्कि डिजाइन और फीचर आदि के मामले में भी प्रीमियम होना चाहिए। इसके अलावा ऐसा भी ज आपके डेटा को सुरक्षित रखने का दमखम रखता हो। ऐसे में तो आपके पास एक ही मात्र ऑप्शन बचता है। आप iPhone का कोई एक मॉडल खरीद सकते हैं। हालांकि, ज्यादा कीमत होने के कारण ज्यादातर लोग iPhone को नहीं खरीद पाते हैं लेकिन हम देखते हैं कि जैसे जैसे बाजार में नया iPhone आता है तो पुराने के दाम कम हो जाते हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट्स पर कई सेल आदि में iPhone के कई मॉडल सस्ते हो जाते हैं। ऐसे में आप इन्हें खरीद सकते हैं। हालांकि, आज हम आपको iPhone 13 पर बिना किसी समय के एक बेहतरीन ऑफर के बारे में बताने वाले हैं।
इस ऑफर के साथ आप iPhones को कम से कम 17000 रुपये के आसपास के प्राइस में घर ले सकते हैं। हालांकि, सुनने में यह सही नहीं लग रहा है, लेकिन यह सच है। Flipkart इस समय iPhones पर सबसे बेहतरीन डील दे रहा है। आप इस समय Android Phone के प्राइस में iPhone को खरीद सकते हैं। वैसे तो Flipkart पर आपको कई iPhone मॉडल्स पर छूट मिल रही है, लेकिन हम आपको iPhone 13 पर मिलने वाली धांसू डील के बारे में बताने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कूलिंग ऐसी की घर बन जाएगा शिमला, देखें कम खर्च में चलने वाले 5 जबड़ एसी, ठंडक के साथ बचाते हैं बहुत सारा पैसा
iPhone 13 को कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था, इसके बाद से इस फोन को Flipkart पर सेल किया जा रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Flipkart पर इस समय भी जा सकते हैं। इस फोन का 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 49,900 रुपये प्राइस में खरीद सकते हैं। यही इस फोन का लिस्टिंग प्राइस भी है।
इसके अलावा आपको iPhone 13 पर 9 फीसदी फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आप अपने लगभग लगभग 4901 रुपये बचा सकते हैं। ऐसा करने से फोन का प्राइस घटकर केवल और केवल 44,999 रुपये ही बचता है। इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो आपको 5% का अलग से कैशबैक मिलने वाला है।
अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका बजट कुछ टाइट है तो आप EMI पर भी iPhone 13 को खरीद सकते हैं। आप 1583 रुपये की मासिक पेमेंट करके भी फोन को खरीद सकते हैं। आइए अब ज्यादा इधर उधर की बात करते हुए सही मायने में बात करते हैं उस ऑफर की जो आपको iPhone 13 को 30000 रुपये के अंदर मिल सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Flipkart पर आपको सबसे दमदार एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के साथ आप अपने पुराने फोन को देकर लगभग लगभग 27,500 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं। मानकर चलिए कि आपके फोन की कंडीशन अच्छी है और आपको लगभग लगभग 15000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो आप इस फोन को यानि iPhone 13 को केवल और केवल 29,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। आपको एक्सचेंज के लिए एक बात का ध्यान रखना है कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए।
iPhone 13 में आपको स्लीक डिजाइन मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको IP68 रेटिंग भी मिलती है। फोन में एक 6.1-इंच की Super Retina Display मिलती है, जो Dolby Vision के साथ आती है। इस फोन में आपंको सरैमिक शील्ड ग्लास मिलती है, जो डिस्प्ले को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देती है। इसके अलावा इस फोन में आपको iOS 15 का सपोर्ट इस समय दिया जा रहा था, हालांकि अभी के लिए आप इसे iOS 18 के लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं।
इस फोन में आपको Apple A15 Bionic चिपसेट मिलता है। इस प्रोसेसर से आपको दमदार परफॉरमेंस मिलती है। फोन में 4GB की रैम 512GB तक स्टॉरिज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 12MP का मेन एक 12MP का अन्य कैमरा और एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 12 पर मिल रहा ये धमाका डिस्काउंट, खरीदने वालों की हो गई बल्ले बल्ले, देखें नया प्राइस