iPhone 13 को iPhone 12 पर जनरेशनल अपग्रेड माना जाता है क्योंकि यह पिछली पीढ़ी के आईफोन की तुलना में हर पहलू से बेहतर है। इसमें थोड़ा छोटा नॉच, अधिक फास्ट प्रोसेसर और बेहतर कैमरे हैं। यह एप्पल के 5nm प्लैटफॉर्म पर बनाए गए नए A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आने वाला भी पहला आईफोन है, जो इसे बाजार में सबसे फास्ट स्मार्टफोन बनाता है। हालांकि इसकी कीमत आमतौर पर प्रीमियम रखी गई है, लेकिन फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन पर एक शानदार ऑफर की घोषणा की है जहां इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
इस डील के तहत सभी ऑफर्स का लाभ उठाने के बाद iPhone 13 मात्र Rs 39,999 में आपका हो सकता है। आइए देखें कैसे…
iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की असली कीमत Rs 69,900 है। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने इस पर भारी डिस्काउंट की घोषणा की है और आप इसे सभी ऑफर्स अप्लाई करने के बाद Rs 39,999 में खरीद सकते हैं।
Rs 9,901 के शुरुआती डिस्काउंट के बाद iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर केवल Rs 59,999 में उपलब्ध है। इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स की मदद से iPhone 13 की कीमत को और भी कम कर सकते हैं।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
फ्लिपकार्ट आईफोन 13 पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी पेश कर रहा है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो iPhone 13 की कीमत पर Rs 20,000 तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज बोनस पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है।
दोनों ऑफर्स मिलकर iPhone 13 की कीमत को मात्र Rs 39,999 पर ले आते हैं। स्मार्टफोन के अन्य वेरिएंट्स पर भी ऑफर्स वैलिड हैं।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर Rs 750 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 5% कैशबैक पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट इसे नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदने की सुविधा प्रदान कर रहा है। यानि iPhone 13 को आप एक रियायती कीमत देकर घर ले जा सकते हैं और बाकी की कीमत का भुगतान किश्तों में कर सकते हैं, वह भी बिना अतिरिक्त ब्याज के!
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक