बेहद पॉप्युलर iPhone 13 की कीमत में भारी कटौती हुई है
यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट ने iPhone 13 के 128जीबी वेरिएंट पर दिया है
सभी ऑफर्स मिलाने के बाद स्मार्टफोन की कीमत आधी से भी कम हो जाएगी
आईफोन के दीवानों के लिए हम एक दिलचस्प खबर लेकर आए हैं। खबर यह है कि बेहद पॉप्युलर iPhone 13 की कीमत में भारी कटौती हुई है जिसके बाद यह स्मार्टफोन काफी किफायती कीमत पर मिल रहा है। अब आप बेहद सस्ते में एप्पल के इस डिवाइस के फ्लैगशिप फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं। आइए देखें कैसे…
Apple iPhone 13 डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट ने हाल ही में आईफोन 13 के 128GB वेरिएंट पर तगड़ा डिस्काउंट दिया है। वैसे तो इस स्मार्टफोन की असली कीमत 69,900 है लेकिन अभी 15% डिस्काउंट के बाद यह 58,999 में उपलब्ध है। लेकिन इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स कंपनी इस धांसू प्रीमियम फोन पर भारी एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स भी लेकर आई है। यहाँ से खरीदें
आईफोन का यह मॉडल खरीदने के लिए अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आप पूरे 35,000 रुपए तक की जबरदस्त छूट अलग से पा सकेंगे। लेकिन ध्यान दें कि असल डिस्काउंट आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।
Apple iPhone 13 बैंक ऑफर्स
बैंक ऑफर के तहत ग्राहक SBI ट्रांजैक्शन पर 750 रुपए तक का 10% डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन पर 5% इन्सटेन्ट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
iPhone 13 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह एप्पल के बेहद फास्ट A15 बायोनिक चिप पर चलता है। स्मार्टफोन 12-मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सिस्टम से लैस है। इसके अलावा डिवाइस 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है और चार रंगों मिडनाइट, स्टारलाइट, प्रॉडक्ट रेड और ब्लू में आता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।