महंगे iPhone 13 को केवल 35,900 रुपए में बनाएं अपना, ऐसी तोडू डील दोबारा नहीं मिलेगी

Updated on 14-Aug-2024
HIGHLIGHTS

India iStore अभी iPhone 13 को 35,900 रुपए की प्रभावी कीमत में ऑफर कर रहा है।

कई स्टोर्स अभी 64GB वाले iPhone 11 के लिए 13000 रुपए की वैल्यू ऑफर कर रहे हैं।

इसमें आपको कम से कम तीन और बड़े iOS अपडेट्स मिलेंगे।

एक नया आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन उसके लिए ज्यादा बजट नहीं है? तो यह डील शायद आपको लुभा सकती है। India iStore अभी iPhone 13 को 35,900 रुपए की प्रभावी कीमत में ऑफर कर रहा है, जो देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन एप्पल-अधिकृत रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध है।

ज्यादातर रिटेलर्स अब iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 59,600 रुपए में सेल कर रहे हैं। 4700 रुपए के इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट और 1000 रुपए के कैशबैक के साथ इस हैंडस्ट की प्रभवी कीमत घटकर 53,900 रुपए हो जाती है।

अब आप सोचेंगे कि iPhone 13 को 35,900 रुपए में कैसे खरीदना है। यह डील पाने के लिए आपको एक पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना होगा। कई स्टोर्स अभी 64GB वाले iPhone 11 के लिए 13000 रुपए की वैल्यू ऑफर कर रहे हैं जो अच्छी कंडीशन में हो। साथ ही 5000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है जो डिवाइस की कीमत और भी घटाकर केवल 35,900 रुपए पर ले आएगा।

यह भी पढ़ें; Made by Google 2024: स्मार्टफोन्स से लेकर ईयरबड्स तक, गूगल इवेंट में हुईं ये सभी बड़ी घोषणाएं

इस बात का ध्यान रखें कि जिस स्मार्टफोन को आप एक्सचेंज कर रहे हैं उसकी कीमत मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। यह डिवाइस की कंडीशन पर भी निर्भर करता है। अगर आप 3000 रुपए से 10000 रुपए के बीच की वैल्यू वाला कोई अन्य स्मार्टफोन एक्सचेंज कर रहे हैं, तो स्टोर्स 3000 रुपए का अतिरिक्त बोनस ऑफर करेंगे और अगर स्मार्टफोन की वैल्यू 10000 रुपए से 15000 रुपए के बीच है तो स्टोर्स 5000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर करेंगे। आखिर में अगर आप 15000 रुपए से ऊपर की वैल्यू वाला स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो स्टोर्स आपको iPhone 13 पर 8000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट देंगे।

क्या आपको 2024 में iPhone 13 खरीदना चाहिए?

iPhone 13 अभी 2024 में भी उन लोगों के लिए एक तगड़ा स्मार्टफोन है जो एक ऐसा डिवाइस तलाश रहे हैं जिसमें कॉल्स की जा सकें, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सके, तस्वीरें ली जा सकें और गेम्स खेले जा सकें। बल्कि यह डिजाइन और क्षमताओं के मामले में iPhone 14 जितना ही अच्छा है। हालांकि, अगर iPhone 15 से तुलना की जाए तो iPhone 13 थोड़ा पुराना लगता है, क्योंकि इसमें USB-C चार्जिंग, डायनेमिक आइलैंड, 48MP कैमरा और अन्य जैसे लेटेस्ट फीचर्स की कमी है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 series India Launch: ये AI Features इन्हें बना देते हैं सुपर फोन, चेक करें पूरी लिस्ट

इन दोनों स्मार्टफोन्स के बीच कीमत के अंतर और iPhone 13 पर उपलब्ध ऑफर को देखें तो, अगर आप इसे 40000 रुपए से कम में अपना बना सकते हैं, तो यह निश्चित तौर पर एक बढ़िया विकल्प है। क्योंकि इसमें आपको कम से कम तीन और बड़े iOS अपडेट्स मिलेंगे।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :