Apple iPhone 12 Mini एप्पल के लाइनअप में पहला मिनी स्मार्टफोन था। Apple iPhone 12 उतनी सुर्खियां नहीं बटोर पाया जितनी एप्पल ने इससे उम्मीद की थी। इस स्मार्टफोन में 5.4-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है और हुड के अंदर, यह एक ए14 बायोनिक चिप से लैस है। iPhone 12 Mini भी स्टैंडर्ड Apple iPhone 12 की तरह 12MP ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Apple iPhone 12 Mini Rs 69,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था जो कि Apple iPhone 12 से लगभग Rs 10,000 सस्ता था। इसीलिए अगर आप अच्छे फीचर्स वाला और आसानी से कैरी किए जा सक्ने वाला स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Apple iPhone 12 Mini एक अच्छी चॉइस बन सकता है। Apple iPhone 12 Mini इस समय फ्लिपकार्ट पर Rs 37,901 की छूट के बाद Rs 21,999 में उपलब्ध है।
इसे भी देखें: Croma 5G Weekends: 5G स्मार्टफोन खरीदना होगा और भी मुनाफे का सौदा
फ्लिपकार्ट पर इस समय Apple iPhone 12 Mini की कीमत Rs 9,901 की छूट के बाद Rs 49,999 रखी गई है। इसी के साथ, ग्राहक Rs 5,000 के ऑर्डर्स पर SBI क्रेडिट कार्ड EMI से लेनदेन करने पर Rs 1,000 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं। इससे Apple iPhone 12 Mini की कीमत घटकर Rs 48,999 हो जाती है। इसके अलावा, ग्राहक पुराने स्मार्टफोन के लिए एक्सचेंज में Rs 20,700 तक की छूट पा सकते हैं। सभी ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट्स के बाद ग्राहक फ्लिपकार्ट सेल में Apple iPhone 12 Mini को केवल Rs 21,999 में खरीद सकते हैं।
इसे भी देखें: 23 मार्च को लॉन्च होगा Tecno Spark 10 Pro, साथ ही एंट्री ले सकता है Spark 10 5G
2020 में Apple iPhone 12, Apple iPhone 12 Pro और Apple iPhone 12 Pro Max के साथ लॉन्च हुआ Apple iPhone 12 Mini अपनी तरह का पहला आईफोन था जो थोड़े छोटे स्क्रीन साइज़ लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल से मिलते-जुलते फीचर्स के साथ आया था। Apple iPhone 12 Mini उन लोगों के लिए एक किफायती विकल्प के तौर पर लॉन्च हुआ था जो फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ थोड़े सस्ते और छोटे स्मार्टफोन्स चाहते हैं।