iPhone 11 Pro Max vs Samsung Galaxy Note 10+: जानें दोनों फ़ोन्स में क्या है अन्तर

Updated on 11-Sep-2019

जहां एप्पल ने अपने खास इवेंट के मौके पर 3 नए iPhone मॉडल्स, iPhone 11, iPhone 11 Pro, और iPhone 11 Pro Max को पेश किया वहीँ अब ये फ़ोन्स मार्किट में इस कैटेगरी के बाकी फ़ोन्स को टक्कर दे सकते हैं। एप्पल ने iPhone 11 Pro Max की शुरूआती कीमत Rs. 1,09,900 रखी है और इसमें आपको एक बड़ी स्क्रीन भी मिलती है। क्या अपनी खूबियों के साथ यह एप्पल लेटेस्ट लॉन्च सैमसंग के Galaxy Note 10+ को टक्कर दे पायेगा, आइये जानते हैं। आज हम दोनों ही डिवाइस का स्पेक्स कम्पैरिज़न करने वाले हैं और जानेंगे कि कौन बेहतर है।

iPhone 11 Pro Max vs Samsung Galaxy Note 10+ की भारत कीमत में कीमत

कीमत की बात करें तो भारत में iPhone 11 प्रो मैक्स की कीमत रुपये इसके 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए 1,09,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,23,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,41,900 रुपये है। फोन गोल्ड, मिडनाइट ग्रीन, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आईफोन 11 प्रो मैक्स के लिए भारत की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। वहीँ सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 79,999 रुपए है, जबकि इसके 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको  89,999 रुपए देने होंगे।

iPhone 11 Pro Max vs Samsung Galaxy Note 10+ डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में आपको डायनामिक AMOLED पैनल के साथ बड़ी 6.8-इंच QHD + (1440×3040 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गयी है।  वहीँ iPhone 11 प्रो मैक्स एक 6.5 इंच (1241×2688 पिक्सल) सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED मल्टी-टच डिस्प्ले के साथ आता है। यह 800 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है और हैप्टिक टच तकनीक को सपोर्ट करता है।

iPhone 11 Pro Max vs Samsung Galaxy Note 10+ OS/ प्रोसेसर/ रैम/स्टोरेज

जहां iPhone 11 प्रो मैक्स iOS 13 पर चलता है, वहीँ सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ एंड्रॉइड 9 पाई पर लेटेस्ट वन यूआई एडिशन के साथ आता है। iPhone 11 Pro Max तीसरे जनरेशन के Neural Engine A13 Bionic chip से लैस है।  इसमें आपको 64GB, 256GB, और 512GB storage option मिलता है तो वहीँ Samsung फ़ोन octa-core Exynos 9825 SoC के साथ 12GB RAM से लैस है और डिवाइस 256GB, 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

iPhone 11 Pro Max vs Samsung Galaxy Note 10+ कैमरा

Galaxy Note 10+ में आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12-megapixel का wide-angle (77 degrees) lens+16-megapixel का ultra-wide angle (123 degrees) लेंस+12-megapixel का tertiary sensor और एक DepthVision कैमरा VGA resolution के साथ मिलता है। iPhone 11 Pro Max वहीं ट्रिपल कैमरा के साथ आता है जिसमें 12-megapixel के इमेज सेंसर्स 4K video recording सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों ही फ़ोन में आपको Night mode, Portrait mode, Smart HDR मिलता है। वहीँ सेल्फी  कैमरा में आपको 12-megapixel कैमरा Smart HDR, 4K video recording के साथ एप्पल डिवाइस में मिलता है जबकि सैमसंग Galaxy Note 10+ में आपको 10-megapixel का सेल्फी कैमरा मिलता है।          

iPhone 11 Pro Max vs Samsung Galaxy Note 10+ बैटरी/ कनेक्टिविटी

एप्पल iPhone 11 Pro Max जहां iPhone XS Max की तुलना में 5 घंटे ज़्यादा बैटरी लाइफ देगा वहीँ यह फ़ोन 8W चार्जिंग के साथ आता है। Samsung Galaxy Note 10+ में वहीँ आपको 4,300mAh बैटरी 45W fast charging के साथ मिलती है। Samsung Galaxy Note 10+ के साथ एप्पल डिवाइस में भी आपको Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, GPS, NFC, Bluetooth v5.0, Face Unlock, और dual-SIM card support मिलता है।

Connect On :