आधी कीमत में मिल रहा iPhone 11, डील देखकर यूजर्स हुए बाग बाग
iPhone 11 को फ्लिपकार्ट पर 11 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है
18,999 रुपये में हो जाएगा iPhone 11 आपका
एक्सचेंज डिस्काउंट में खरीदें ये फोन
iPhone 11 को बहुत ही सस्ती कीमत में खरीदने का यह एक अच्छा मौका है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इसे Flipkart डिवाइस को भारी डिस्काउंट के साथ सेल कर रहा है। अगर आप काफी समय से एक नए आईफोन की तलाश में थे तो यह एक बढ़िया मौका है।
यह भी पढ़ें: 250 रुपये माह खर्च वाला धांसू Airtel Plan! 12 महीने तक मिलती रहेगी अनलिमिटेड कॉल और डेटा
iPhone 11 पर बड़ा ऑफर
iPhone 11 को फ्लिपकार्ट पर 6 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि असली कीमत 43,900 रुपये है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 40,999 रुपये हो जाती है। ग्राहक डिवाइस को 40,000 रुपये की श्रेणी में खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर यह आपके बजट में नहीं आ रहा है तो आप और भी ऑफर की ओर जा सकते हैं।
अगर बात करें एक्सचेंज ऑफर की तो डिवाइस के एक्सचेंज बोनस के तौर पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद इसकी कीमत 40,999 रुपये के बजाए 20,999 रुपये हो जाती है। हालांकि, यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर अलग-अलग हो सकता है। अगर आपका फोन इन कंडीशन्स पर सही बैठता है तो आपको यह पूरा डिस्काउंट मिल जाएगा।
Apple iPhone 11 के स्पेक्स और फीचर
Apple ने iPhone 11 सीरीज को सितंबर 2019 में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में 6.1-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। Apple का A15 बायोनिक चिपसेट स्मार्टफोन को पावर देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग क्षमता वाला 18 वॉट का एडॉप्टर भी है। हैंडसेट एक डुअल कैमरा सेटअप प्रदान करता है जिसमें f / 2.4 और f / 1.8 अपर्चर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP वाइड कैमरे शामिल हैं। फ्रंट में, स्मार्टफोन 12MP कैमरा के साथ सेल्फी के साथ आता है, जो f/2.2 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा, फोन का कैमरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से 2 दिन पहले ही लीक हुई कीमत, iQOO Neo 7 5G का प्राइस देखकर दीवाना हुए यूजर, देखें स्पेक्स
इतना ही नहीं, Apple iPhone 11 2 मीटर तक 30 मिनट तक वाटर रेसिस्टेंट भी है। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट, 64GB स्टॉरिज के साथ 64,900 रुपये के कीमत पर लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 11 सीरीज में छह कलर वेरिएंट पेश करता है, ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, रेड, व्हाइट और येलो आदि शामिल हैं।