Invens Diamond D2, Fighter F1 और Fighter F2 भारत में लॉन्च
यह बजट फोंस हैं और इनमें एक वीमेन सेफ्टी एप्लीकेशन भी मौजूद है. इन तीनों फोंस के साथ 2 साल की वारंटी भी मिलती है.
चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Invens ने भारत में अपने तीन स्मार्टफ़ोन पेश किये हैं. कंपनी ने भारत में Diamond D2, Fighter F1 और Fighter F2 को उतारा है. यह बजट फोंस हैं और इनमें एक वीमेन सेफ्टी एप्लीकेशन भी मौजूद है. इन तीनों फोंस के साथ 2 साल की वारंटी भी मिलती है.
Invens Diamond D2 की कीमत Rs. 7,490 है, वहीँ Fighter F1 और Fighter F2 की कीमत क्रमशः Rs. 8,990 और 11,490 है.
स्मार्टफोन खरीदने के लिए देख सकते हैं अमेज़न पर मिल रही ये डील्स
क्या हैं स्पेक्स और फीचर्स:
Invens Diamond D2: में कंपनी ने 5-इंच की HD डिस्प्ले दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. यह 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इसमें 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही यह 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह 2800mAh की बैटरी के साथ आता है.
Invens Fighter F1: में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो यह 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है. इसमें यूजर को 1280 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें मौजूद कैमरे पर नज़र डालें तो यह 13MP के रियर कैमरे से लैस है, जो LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है. कंपनी ने इसे पॉवर देने के लिए 3200mAh की बैटरी दी है.
Invens Fighter F2: कंपनी का तीसरा फ़ोन है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही यह 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है और इसमें 3200mAh की बैटरी दी गई है.