इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की HD (1280 x 720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले और 1.25 GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर मौजूद है.
Intex ने आज Aqua 5.5 VR+ लॉन्च किया है, इसकी कीमत Rs 5,799 है और यह खासतौर से Flipkart पर उपलब्ध है. यह फोन शेम्पियन कलर में उपलब्ध है और यह टेक्सचर्ड रियर पैनल के साथ उपलब्ध है. यह फोन एंड्राइड नूगा पर चलता है.
Aqua 5.5 VR+ स्मार्टफोन 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसका रियर कैमरा डुअल LED फ़्लैश लाइट के साथ आता है, वहीं इसका फ्रंट कैमरा सिंगल LED फ़्लैश के साथ आता है.
इसके अलावा, Aqua 5.5 VR डुअल सिम, 4G VoLTE, WiFi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS, एक माइक्रो USB पोर्ट, इमरजेंसी रेस्क्यू और G सेंसर ऑफर करता है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 153 x 77.5 x 10.3 mm और वज़न 177 ग्राम है.
Aqua 5.5 VR+ के लॉन्च के दौरान Intex Technologies की प्रोडक्ट हेड Ishita Bansal ने कहा,“Aqua 5.5 VR+ के ज़रिए हम अपनी लिस्ट में एक अच्छा प्रोडक्ट्स शामिल कर रहे हैं, जो सस्ते दाम में अच्छे फीचर्स ऑफर करा है. यह प्रोडक्ट अच्छा अनुभव देता है और सभी यूज़र्स को संतुष्ट करता है. हम Flipkart के साथ अपनी साझेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि इसके ज़रिए हम अपनी ऑनलाइन पहुँच को बढ़ाएंगें.”