भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने नये मोबाइल एक्वा 3G निओ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मोबाइल की कीमत 3690 रूपये रखी है. इस फ़ोन में दो सिम काम करते हैं. इसी के साथ इस फ़ोन में 4-इंच (800x480p) की WVGA डिस्प्ले दी गई है. ये फ़ोन एंड्राइड 4.4.2 किटकेट पर काम करता है.
इतना ही नहीं, इस फ़ोन में 1.2GHz का क्वैड-कोर प्रोसेसर, 512 MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही इसमें 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है. इंटेक्स एक्वा 3G निओ में 2MP का रेअर और 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 1500mAh की बैटरी दी गई है. ये फ़ोन 3G, GPRS/EDGE, Wi-fi और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है. ये फ़ोन 4 रंगों में उपलब्ध है. Rs. 7,000 के अन्दर आने वाले स्मार्टफ़ोन के बारे में यहाँ जानें.
इससे पहले इंटेक्स ने अपना एक और फ़ोन इंटेक्स क्लाउड पेस लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की खासियत है कि यह सैंडस्टोन फिनिश से लैस है. जैसा कि हमने वनप्लस वन में देखा था. और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत महज़ Rs, 6,999 रखी गई है, कहा जा सकता है कि आज प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि कम दाम में आपको सभी कम्पनियां बढ़िया से बढ़िया फोंस उपलब्ध करा रही है. इस स्मार्टफ़ोन को आप शॉपक्लूस के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं. माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट 2 के बारे में यहाँ विस्तार से पढ़ें.
स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz मीडियाटेक MT6582M क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ माली 400 MPI ग्राफ़िक प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 4.5-इंच की डिस्प्ले 540×960 पिक्सेल (qHD) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. अगर स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ f/2.8 अपर्चर के साथ दिया गया है. और सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. जो फेस डिटेक्शन तकनीक से लैस है.