इंटेक्स ने अपना एक्वा Y2 पॉवर लॉन्च किया, कीमत Rs. 4,490
इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है इस स्मार्टफ़ोन के नाम एक्वा Y2 पॉवर है. स्मार्टफ़ोन 2900mAh क्षमता की बैटरी से लैस है और इसकी कीमत Rs. 4,490 रखी गई है.
इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा Y2 पॉवर बाज़ार में उतार दिया है. अपनी ही वेबसाइट पर लिस्ट इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,490 रखी गई है. कंपनी ने अभी इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा आदि नहीं की है. और इसकी उपलब्धता के बारे में भी कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है. कंपनी के अनुसार आने वाले दिनों में इसे लेकर घोषणा की जायेगी.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 2900mAh क्षमता की बैटरी कही जा सकता है. इस बजट में इस तरह की बैटरी मिलना मुश्किल है. बता दें कि कंपनी अपनी फोंस की बैटरी पर काफी ध्यान दे रही है, कंपनी ने इस साल अपने दो नए स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतारा था, इंटेक्स क्लाउड पॉवर प्लस और एक्वा पॉवर प्लस, इन दोनों ही स्मार्टफोंस में 4000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई थी. इस कीमत में यह स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स के कैनवास जूस 2 से कड़ी टक्कर लेगा इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. और इस्की कीमत Rs. 8,999 है, इसके साथ ही इंटेक्स का Y2 पॉवर लावा के आईरिस फ्यूल 50 से भी कड़ी टक्कर ले सकता है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,799 है और इसमें 3000mAh क्षमता की बैटरी है. व्हाट्सऐप की तरह ही काम करते हैं ये मैसेजिंग ऐप्स, क्या आप जानते है इनके बारे में?
इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो इस बजट स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ यह एंड्राइड 4.4.2 पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की 480×800 पिक्सेल WVGA IPS डिस्प्ले दी गई है. अगर प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर स्पेक्ट्रम SC7731 पर काम करता है. और साथ ही आपको 512MB की रैम भी मिल रही है. फोटोग्राफी के स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. अगर स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 3G सपोर्ट के साथ GPRS/EDGE, A-GPS, वाई-फाई 802.11b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ आदि के ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी की लिस्टिंग द्वारा Y2 पॉवर लगभग 20 घंटे का टॉकटाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है. क्या आप जानते हैं इन आने वाले स्मार्टफोंस के बारे में?