इंटेक्स ने भारत में लॉन्च किये अपने दो नए बजट स्मार्टफोंस
इंटेक्स ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोंस इंटेक्स एक्वा क्रेज और इंटेक्स एक्वा लाइट को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोंस की कीमत क्रमशः Rs. 6,190 और Rs. 3,199 है.
इंटेक्स ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोंस को को लॉन्च किया है. पहले स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा क्रेज की कीमत Rs. 6,190 है. इसके साथ ही दूसरे स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा लाइट को कंपनी ने लॉन्च के साथ ही कंपनी की साईट पर भी लिस्ट किया है तथा इसकी कीमत Rs. 3,199 तय की गई है. हालाँकि इसकी उपलब्धता के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
अगर बात करें पहले स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा क्रेज के स्पेक्स की तो यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 पर आधारित है. साथ ही इसमें 5-इंच के 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले मौजूद है. स्मार्टफ़ोन 1GHz के क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें 1GB की रैम भी मौजूद है.
अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है और इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 32GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं. फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 3G (HSPA+), 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB 2.0, GPS/A-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है.
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो कंपनी के अनुसार 5-8 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है, इसके अलावा यह 168 घंटे का स्टैंडबाय टाइम भी देती है. फोन में असेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं.
अब आते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा लाइट पर, तो इस स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA 480×800 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है जो 240ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आई है.
यह स्मार्टफ़ोन भी एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. और बता दें कि फ़ोन में आप ड्यूल-सिम प्रयोग कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है जिसे 512MB रैम के साथ कपल किया गया है. फ़ोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से लगभग 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है. और बता दें कि स्मार्टफ़ोन में मौजूद रियर कैमरा LED फ़्लैश लाइट के साथ आया है. स्मार्टफ़ोन में 1400mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मौजूद है.
इसे भी देखें: मोटोरोला के इन स्मार्टफोंस पर मिल रही है भारी छूट
इसे भी देखें: लेनोवो योगा 900 और टैब 3 प्रो को जाने करीब से…