इंटेक्स ने 2 नए किफायती स्मार्टफोन उतारे

Updated on 20-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों ही डिवाइस 4G VoLTE सक्षम है और एंड्रायड 7.0 पर आधारित है.

इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को दो नए किफायती स्मार्टफोन 'क्लाउड सी1' और 'एक्वा एस1' क्रमश: 3,499 रुपये और 3,999 रुपये में भारतीय बाजार में उतारे. 'क्लाउड सी1' में चार इंच का WVGA स्क्रीन है. इसमें दो मेगापिक्सल का अगला कैमरा और पांच मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फ्लैश के साथ है.

इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर लगा है. 

दूसरे डिवाइस 'एक्वा एस 1' में पांच इंच का FWVGA डिस्प्ले है. साथ ही पांच मेगापिक्सल का अगला तथा पांच मेगापिक्सल का ऑटो फोकस पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है. इसमें 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर लगा है. 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों ही डिवाइस 4G VoLTE सक्षम है और एंड्रायड 7.0 पर आधारित है. इसके साथ एक GB रैम और आठ GB इंटरनल मेमोरी है. 

इंटेक्स टेक्नोलॉजी के निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मरक डेय ने कहा, "एक्वा एस1 और क्लाउड सी1 एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. हमारा लक्ष्य उन ऑनलाइन उपभोक्ताओं तक पहुंचना है, जो किफायती दाम पर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं."

इमेज सोर्स 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By