Intex Indie 5 की खासियत इसकी 4000mAh की बड़ी बैटरी है जो कि इस कीमत के फोंस में आसानी से नहीं देखी जा सकती है।
Intex Indie 5 launched in India only at Rs 4,999: Intex Indie 5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। Indie 5 को कंपनी ने 4,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया है और इसकी खासियत 4000mAh की बड़ी बैटरी है। यह डिवाइस ब्लैक कलर के विकल्प में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Intex ने Indie 5 में साधारण स्पेसिफिकेशंस को शामिल किया है। फोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 720×1280 पिक्सल तथा एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। डिवाइस में मौजूद डिस्प्ले एक IPS पैनल है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास और ड्रैगनोट्रिअल प्रोटेक्शन के साथ पेश की गई है। Indie 5 मीडियाटेक MT6737 चिपसेट, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
कंपनी ने डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो USB पोर्ट ऑफर करता है।
Intex Indie 5 की सबसे बढ़ी खासियत इसकी 4000mAh की बैटरी को माना जा रहा है क्योंकि इस कीमत में आने वाले फोंस में बड़ी बैटरी कमी से देखी जाती है। डिवाइस में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है और दोनों ही कैमरा सेटअप में LED फ़्लैश शामिल की गई है। फोन की मोटाई 10.1mm और वज़न 162 ग्राम है।