इस फ़ोन की कीमत Rs. 4,999 रखी गई है, इसे स्नेपडील से फ़्लैश सेल के जरिये ख़रीदा जा सकेगा.
अभी कुछ दिनों पहले ही Intex Cloud Tread Hexa स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. अब कंपनी ने इस फ़ोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 4,999 रखी गई है. यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील से ख़रीदा जा सकेगा और यह एक 3G इनेबल्ड स्मार्टफ़ोन है. इस फ़ोन को 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.
इस नई डिवाइस में 5-इंच की HD स्क्रीन मौजूद है. इस डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रेल शील्ड मौजूद है. यह एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 1.5 GHz हेक्सा कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2200mAh की बैटरी मौजूद है.
Intex Cloud Tread Hexa स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा मौजूद है. यह ग्रे और शैम्पेन रंग में मिलेगा.