इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी 4G स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
इस फ़ोन की खास बात है कि यह 4G को सपोर्ट करता है और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन क्लाउड ग्लोरी 4G पेश किया है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है. इस फ़ोन की कीमत Rs. 3,999 है और यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इस फ़ोन की खास बात है कि यह 4G को सपोर्ट करता है और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह फोन ब्लैक और व्हाइट रंग में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी 4G स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 1GHz का क्वाड-कोर MT6735M प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है. यह फ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन 1800mAh की बैटरी से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPRS और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फ़ोन का साइज़ 134.2x68x9mm और वजन 120 ग्राम है.
इसे भी देखें: LeEco Le 2, Le मैक्स 2 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च
इसे भी देखें: जेनफ़ोन 3 डीलक्स का नया वर्जन होगा स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस?