इंटेक्स क्लाउड जेम+ स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,299
फोन में मातृभाषा, आई-स्टोर, इंट्कस सर्विस, ओएलएक्स और ओपेरा मिनी जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं. फोन क्लासिक ब्लैक और सूदिंग व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन क्लाउड जेम+ पेश किया है. कंपनी ने बाज़ार में इस फ़ोन की कीमत Rs. 3,299 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध है.
अगर इंटेक्स क्लाउड जेम+ स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. ये डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 240ppi है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इस फ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580M प्रोसेसर, 512MB की रैम और ग्राफिक्स के लिए माली 400 GPU मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इंटेक्स क्लाउड जेम+ स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश और 2P लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 2 मेगापिक्सल का ही फिक्स्ड फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफोन में 1400mAh की लीथियम-आयन बैटरी है.
कनेक्टिविटी के लिए इंटेक्स क्लाउड जेम+ स्मार्टफ़ोन में 3G, AGPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, FM रेडियो और माइक्रो-USB 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद हैं. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 126x64x10.3mm और वजन 114 ग्राम है. फोन में मातृभाषा, आई-स्टोर, इंट्कस सर्विस, ओएलएक्स और ओपेरा मिनी जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं. फोन क्लासिक ब्लैक और सूदिंग व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: टेलिकॉम कमीशन ने वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर्स प्रस्ताव को मंजूरी दी
इसे भी देखें: शाओमी ने लॉन्च किया अपना रेड्मी 3 प्रो 3GB रैम और 4100mAh क्षमता की बैटरी से लैस