यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन क्लाउड फ्लैश लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 9,999 की कीमत के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने डबल डेटा ऑफर के लिए एयरटेल के साथ समझौता किया है. यह ऑफर 3G के साथ 4G सिम पर भी लागू होगा.
आपको बता दें कि, इसके साथ ही कंपनी स्क्रीन पर भी 1 साल की वारंटी दे रही है. इंटेक्स क्लाउड फ्लैश के फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है. इस स्मार्टफोन की एक और खासियत 4जी कनेक्टिविटी है.
अगर इंटेक्स क्लाउड फ्लैश स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. क्लाउड फ्लैश एक डुअल-सिम फोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है. इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G, GPRS/ एज, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ फ़ीचर दिए गए हैं. हैंडसेट का डाइमेंशन 145×71.5×6.5mm और वज़न 123.5 ग्राम है.