इंटेक्स की नई पेशकश: रोटेटिंग कैमरा के साथ लॉन्च किया एक्वा ट्विस्ट, कीमत Rs. 5,199
इंटेक्स ने भारतीय बाज़ार में अपना नया बजट स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा ट्विस्ट लॉन्च किया है. इस स्मस्र्टफ़ोन की कीमत महज़ Rs. 5,199 है और यह 5MP के रोटेटिंग कैमरा से लैस है.
इंटेक्स ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा ट्विस्ट लॉन्च किया है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत महज़ Rs. 5,199 है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट है और इसके जल्द ही उपलब्ध होने की बात कही जा रही है.
इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात या यूँ कहें की USP इसका 5MP का रोटेटिंग कैमरा है. यह एक ऐसा फीचर है जो हमने बजट स्मार्टफोंस के नहीं बल्कि मिड-रेंज स्मार्टफोंस में देखा है. रोटेटिंग फीचर के माध्यम से कैमरा रियर होने के साथ साथ फ्रंट फेसिंग भी बन जाता है. बता दें कि इससे पहले आईबॉल ने अपना एक स्मार्टफ़ोन एंडी अवांटे 5 इस फीचर के साथ बाज़ार में उतारा था और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 थी. बता दें कि आईबॉल के इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8MP का ऑटोफोकस ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ रोटेटिंग कैमरा मिला था.
इंटेक्स के इस इंटेक्स एक्वा ट्विस्ट स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की 480×854 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले मौजूद है साथ ही बता दें कि यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. इसके अलावा फ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580 प्रोसेसर मिल रहा है इसके साथ ही इसमें 1GB की रैम भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 3G (HSPA+), वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB 2.0 GPS/A-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक मिल रहा है. फ़ोन में इसके अलावा आपको 2200mAh क्षमता की बैटरी मिल रही हैं जो कंपनी के अनुसार 275 घंटे का स्टैंड बाय और 18 घंटे का टॉक-टाइम देने में सक्षम है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में कई सेंसर भी मौजूद हैं. जो इसे और ख़ास बना देते हैं.
बता दें कि कंपनी ने इससे पहले अपना एक ओर स्मार्टफ़ोन इंटेक्स क्लाउड ब्रीज लॉन्च किया था. इंटेक्स क्लाउड ब्रीज़ एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA 480×854 पिक्सेल रेजोल्यूशन की TN डिस्प्ले दी गई है जिसे गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फ़ोन में ड्यूल-कोर मीडियाटेक MT6572W प्रोसेसर भी मौजूद है जो 1.2GHz की स्पीड देता है साथ ही इसमें 1GB की DDR2 रैम दी गई है.
फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.4 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में यूजर्स 5.8GB की स्टोरेज ओएस से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फ़ोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/A-GPS, 3G, FM रेडियो और माइक्रो-USB कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं, इसके अलावा फ़ोन में आपको कई सेंसर जैसे ग्रेविटी, लाइट और प्रोक्सिमिटी सेंसर मिल रहे हैं. इसके अलावा फोन में 2300mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी दी गई है जो कंपनी के अनुसार 4-6 घंटे का टॉक टाइम और 20 दिन का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है. स्मार्टफ़ोन आपको केवल काले रंग में ही मिलेगा साथ ही बता दें कि यह 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
इसे भी देखें: नोकिया के अब तक के सबसे शानदार और यूनीक डिजाईन वाले फोंस
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 3: बनावट और डिजाईन की तुलना