इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.2 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च, कीमत Rs. 6,390
इंटेक्स अपने एक्वा Raze II और एक्वा प्रो 4G स्मार्टफोंस के लॉन्च के कुछ दिन बाद ही एक नया स्मार्टफ़ोन ले आया है. जिसका नाम है इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.2 ये स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.1 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है.
इंटेक्स अपने एक्वा Raze II और एक्वा प्रो 4G स्मार्टफोंस के लॉन्च के कुछ दिन बाद ही एक नया स्मार्टफ़ोन ले आया है. जिसका नाम है इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.2 ये स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.1 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. इसकी कीमत Rs. 6,390 रखी गई है. हालाँकि इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.2 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको ड्यूल-सिम स्लॉट भी मिल रहे हैं. साथ ही इसमें 5-इंच की FWVGA 480×854 पिक्सेल की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 2 के प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है. फ़ोन में 1Ghz का मीडियाटेक MT6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर भी मिल रहा है. साथ ही इसमें ARM माली-T720 MP1 GPU के साथ 2GB की रैम भी मिल रही है साथ ही बता दें कि इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा भी सकते हैं.
फ़ोन में 5MP का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ और 2MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें आपको 2800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है जो कम्पनी के अनुसार, 16 घंटे का 3G नेटवर्क पर टॉक टाइम और लगभग 466 घंटे के स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है.
फ़ोन में आपको 4G सपोर्ट के साथ VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB पोर्ट, FM रेडियो और GPS/A-GPS मिल रहा है.
इसे भी देखें: अब इन जगहों पर भी उपलब्ध हुई एयरटेल की 4G सेवा
इसे भी देखें: शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन आज से होगा सेल के लिए उपलब्ध