इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.1 स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
यह फ़ोन VoLTE के साथ आता है और इसमें रिलायंस Jio वेलकम ऑफर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
इंटेक्स ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा स्ट्रोंग 5.1 आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. अभी कुछ समय पहले इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है और इसकी कीमत Rs. 4,999 है. यह ब्लू, वाइट और शैम्पेन रेंज में मिलेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 2 से प्रोटेक्टेड है. इसमें 1.0GHz क्वाड कोर मीडियाटेक (MT6735) प्रोसेसर, ARM माली-T720 MP1 GPU और 1GB की रैम मौजूद है. यह फ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 2800mAh की बैटरी से लैस है.
इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ डुअल LED फ़्लैश मौजूद है, वहीँ फ्रंट कैमरे के साथ सिंगल LED फ़्लैश दी गई है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है, इसमें 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो USB पोर्ट, GPS/AGPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका साइज़ 141.2 x 72.3 x 9.47 mm और वजन 150 ग्राम है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस