मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा स्टार 4G लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 6,499 रखी है.
इस स्मार्टफ़ोन का सबसे खास फीचर है कि, ये आईडेटा सेवर फ़ीचर से लैस है. यह ओपरा द्वारा डेवलप किए ओपरा मैक्स से पावर्ड है. इस फ़ीचर के बारे में दावा किया गया है कि यह डेटा खपत को 50 फीसदी तक कम करने में सक्षम है. इंटेक्स का कहना है कि वह ओपरा मैक्स फ़ीचर को अपने स्मार्टफोन में शामिल करने वाली पहली कंपनी है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6735P) प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल ला रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. यह 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस है. इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G में 3G, GPRS/ एज, 4G, वाई-फाई 802.11 G/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ फ़ीचर्स मौजूद हैं. एक्वा स्टार Gजी ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.