मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा S7 पेश किया है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 9,499 रखी है. यह रोज गोल्ड, डार्क ब्लू रंग में मिलेगा. इस फ़ोन में 5-इंच की HD कर्वड ग्लास डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसमें 64-बिट क्वाड कोर मीडियाटेक (MTK6735) प्रोसेसर और माली-T720 MP2 GPU मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इस डिवाइस में 3200mAh की बैटरी भी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटों तक का टॉक टाइम देती है. इस फ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है. यह डिवाइस 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश की गई है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है.
यह डिवाइस 13 मेगापिक्सल के ऑटो फोकस रियर कैमरे के साथ पेश की गई है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.