इंटेक्स एक्वा Q7 प्रो, 4.5-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत Rs. 4,190
इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है, इंटेक्स एक्वा Q7 प्रो स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने 4.5-इंच की डिस्प्ले दी है और इसकी कीमत Rs. 4,190 तय की गई है.
पिछले महीने इंटेक्स ने अपना Q7 स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारा था जिसकी कीमत Rs. 3,777 रखी गई थी, लेकिन अब कंपनी ने अपना इस स्मार्टफ़ोन का अपग्रेड वर्ज़न बाज़ार में उतारा है, इंटेक्स ने इस बार बाज़ार में Q7 का अपग्रेड वर्ज़न इंटेक्स एक्वा Q7 प्रो लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,190 रखी गई है. हालाँकि कंपनी की ओर से अभी इस स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरुर है कि इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने के आसार हैं.
अगर इस नए अपग्रेड वर्ज़न की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में लगभग सभी स्पेक्स पिछले स्मार्टफ़ोन Q7 जैसे ही हैं, लेकिन सबसे बड़ा अंतर जो दोनों स्मार्टफोंस में देखने को मिल रहा है वह रैम है. पिछले स्मार्टफ़ोन यानी Q7 में 512MB की रैम थी, जबकि नए अपग्रेड वर्ज़न में 1GB की रैम दी गई है.
स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA 480×854 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें आपको 1.2GHz क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम SC7731 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा बता दें कि इंटेक्स एक्वा क्यू7 प्रो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. और इसमें 1GB रैम भी दी गई है जो पिछले स्मार्टफोन Q7 से ज्यादा है
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 3G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB, GPS/A-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है. इसके अलावा फ़ोन में 2000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के अनुसार, 7 घंटे का टॉक टाइम और 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है.