भारत में Intex Aqua Note 5.5 हुआ लॉन्च, कीमत 5799 रुपये

Updated on 31-Aug-2017
HIGHLIGHTS

एंड्रॉयड नूगा और 4G VoLTE से लैस है Intex Aqua Note

इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने भारत में Aqua Note 5.5 के लॉन्च के साथ अपनी Aqua सीरीज में एक नया सदस्य जोड़ा है. 5,799 रुपये में ये स्मार्टफोन अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 1280 x 720 पिक्सल के साथ 5.5 इंच के HD IPS डिस्प्ले है. इसमें 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर Mali-T720 GPU के साथ मौजूद है. इस डिवाइस में 2GB रैम और 16GB  इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

कैमरे की बात करें तो Intex Aqua Note 5.5 में डुअल LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा मौजूद है. साथ ही सेल्फी फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड नूगा काम करता है. इसमें 2800mAh  की Li-ion  बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए ये डिवाइस WLAN, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम जैक, डुअल-सिम और माइक्रो यूएसबी पोर्ट का समर्थन करता है. इस डिवाइस का वजन 177 ग्राम है.

इससे पहले, कंपनी ने इंटेक्स एक्वा स्टाइल III को भारत में 4,29 9 रुपये में लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन ब्लैक और शैम्पेन रंग में उपलब्ध है. इसमें 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है. इस डिवाइस में 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832A प्रोसेसर और Mali 400 जीपीयू काम करता है. इस फोन में 1GB रैम और 16GB  इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसमें 5MP रियर और फ्रंट कैमरा और 2500mAh की Li-ion बैटरी है. ये डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है.

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स इमेज सोर्स

Connect On :