Intex Aqua Note 5.5 इंडिया में हुआ लॉन्च

Updated on 31-Aug-2017
HIGHLIGHTS

अमेज़न इंडिया पर 5,799 रुपये में उपलब्ध है

इंटेक्स ने एक नया 4G VoLTE स्मार्टफोन Aqua Note 5.5. लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,199 रुपये है. ये फोन अमेज़न इंडिया पर 5,799 रुपये में डिस्काउंटेड रेट पर उपलब्ध है. ये शैंपन गोल्ड कलर में उपलब्ध है. Intex Aqua Note 5.5 में 5.5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगा काम करता है. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

इस स्मार्टफोन में 1.25GHz क्वॉड कोर मीडियाटेक MT6737V/W प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

Intex Aqua Note 5.5 में डुअल LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा मौजूद है. इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है. क्नेक्टिविटी की बात करें तो ये 4G VoLTE सपोर्ट करता है. इसमें ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, GPS/ A-GPS, OTG के साथ माइक्रो एसडी और 3.5 mm हेडफोन जैक मौजूद है. Aqua Note 5.5 में 2800mAh की बैटरी है. इस ,स्मार्टफोन का भार 177 ग्राम है.

हाल ही में इंटेक्स ने Intex Aqua Style III  लॉन्च किया था. एक्वा सीरीज के इस फोन की खास बात ये है कि इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑउट ऑफ द बॉक्स और 4G VoLTE सपोर्ट मौजूद है. ये फोन की कीमत 4,299 रुपये है. ये स्मार्टफोन शैंपेन और ब्लैक कलर में आता है.

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स

Connect On :