इंटेक्स एक्वा फ्रीडम स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 5,790

Updated on 17-Feb-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा फ्रीडम पेश किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,790 रखी है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है.

आपको बता दें कि, फ़िलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इंटेक्स एक्वा फ्रीडम को लॉन्च करने की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन हम जल्द ही इसके मार्केट में उपलब्ध होने की उम्मीद कर सकते हैं. यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

अगर इंटेक्स एक्वा फ्रीडम स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 198ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इंटेक्स एक्वा फ्रीडम स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, यह 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक का टॉक टाइम देगी. इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G (HSPA+), वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB 2.0, GPS/ A- GPS और 3.5mm ऑडियो जैक फ़ीचर्स मौजूद है. इसका डाइमेंशन 144.4×72.5×8.65 मिलीमीटर है.

इसे भी देखें: 10K के अंदर आने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस…

इसे भी देखें: अमेज़न इंडिया दे रहा है शाओमी के स्मार्टफोंस पर 2 हज़ार रूपये तक की छूट

इमेज सोर्स

Connect On :