यह दोनों स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.
इंटेक्स ने बाज़ार में दो नए स्मार्टफ़ोन एक्वा इको 4G और एक्वा विटर्बो पेश किए हैं. इंटेक्स एक्वा इको 4G की कीमत Rs. 3,949 और एक्वा विटर्बो की कीमत Rs. 3,330 है. इंटेक्स एक्वा इको 4G स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800×480 पिक्सल है और इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर (SC9830A) प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 512MB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इसमें 1400mAh की बैटरी भी मौजूद है. साथ ही यह फ़ोन 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और VGA रेजोल्यूशन वाले फ्रंट कैमरे के साथ आता है. यह एक ड्यूल सिम, 4G, ब्लूटूथ, GPS, AGPS, वाई-फाई, एक माइक्रोUSB पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है. इसका साइज़ 124 x 63.5 x 10.30mm और वजन 121 ग्राम है. यह फ़ोन ब्लैक और डार्क ब्लू कलर में मौजूद होगा.
वहीँ अगर बात करें, एक्वा विटर्बो स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में तो इसमें 4-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800×480 पिक्सल है. यह 1.2GHz क्वाड कोर (SC7731G) प्रोसेसर, माली-400MP से भी लैस है. इसमें 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.