यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz डुअल-कोर मीडियाटेक एमटीके6572डबल्यू प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. ग्राफिक्स के लिए माली 400MP GPU मौजूद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा एयर लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,690 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. फ़िलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गिया है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह एक IPS डिस्प्ले है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz डुअल-कोर मीडियाटेक एमटीके6572डबल्यू प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. ग्राफिक्स के लिए माली 400MP GPU मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन LED फ़्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 0.3 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 2300mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, बैटरी 8.5 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए GPRS/ एज, 3G, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ V4.0, माइक्रो-USB 2.0 और GPS/ A-GPS मौजूद है. एक्वा एयर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं. इस स्मार्टफ़ोन का डाइमेंशन 145.5×72.8×10 mm है और वज़न 151 ग्राम. स्मार्टफोन को ब्लैक, शैंपेन, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है.