मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने नए स्मार्टफ़ोन एक्वा ऐस को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन के साथ कंपनी कंज्यूमर को 1 साल के लिए स्क्रीन टूटने पर वारंटी और एक बैग पैक के साथ सेंसर से लैस फ्लिप कवर मुफ्त दे रही है.
इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्युशन 720×1280 पिक्सल है, साथ ही यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से युक्त है. साथ ही यह प्रोटेक्शन फ्रंट और बैक पैनल पर भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 4G कनेक्टिविटी से लैस है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 3GB रैम मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफ़ोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 145×71.5×6.7 मिलीमीटर है और वज़न 121.5 ग्राम.
इसके अलावा इंटेक्स एक्वा ऐस 4G स्मार्टफ़ोन में 2300mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि, बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी. नया इंटेक्स एक्वा ऐस हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
बता दें कि कंपनी ने इससे पहले अपने पॉवर सीरीज के नए स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में उतार दिया था. इंटेक्स एक्वा पॉवर II की कीमत Rs. 6,490 रखी गई है. स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है. इसके साथ ही हमें लग रहा है इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला इंटेक्स एक्वा पॉवर II एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित है. साथ ही इसमें 5-इंच की एचडी 720×1280 पिक्सेल IPS डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (SC7731) प्रोसेसर दिया गया है जो 1.3GHz की स्पीड देता है. इसके साथ ही इसमें 1GB की रैम भी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. अगर स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 3G (HSPA+) के साथ वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, GPS/A-GPS और एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है.
इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद 4000mAh क्षमता की बैटरी और कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 15 घंटे का टॉक टाइम और 5000 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है. स्मार्टफ़ोन कुछ सेंसर से भी इनबिल्ट है जैसे: असेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर.