इंटेक्स ने एक्वा 4G मिनी अल्ट्रा बजट स्मार्ट फोन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत Rs.4,199 है. यह फोन खरीद के लिए कब तक उपलब्ध होगा इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह फोन ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध है.
इंटेक्स एक्वा 4G मिनी में 4.0 इंच FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 512MB रैम मौजूद है. इंटेक्स का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0 पर काम करता है.
इस डिवाइस में 1450mAh लियॉन बैटरी मौजूद है जो 6 घंटे का टॉकटाइम देती है. वहीं इस बैटरी का स्टैंडबाई टाइम 250 घंटे है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 4GB है जोकि 32GB तक एक्सपेंड की जा सकती है.
इस डिवाइस में कैमरा 5 मेगापिक्सल है और सेंकेड्री कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है. एक्वा 4G मिनी में डुअल सिम, वाई फाई, 4G, वाई-फाई (802.11 b/g/n),ब्लूटूथ 2.1/4.0, GPS/AGPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm जैक, G सेंसर्स और स्मार्ट जेस्चर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.