मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नए स्मार्टफ़ोन एक्वा 3G प्रो Q को लिस्ट किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 2,999 रखी है. हालाँकि अभी इस स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. यह स्मार्टफ़ोन मेटल ग्रे, वाइट और शैम्पेन कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
इस लिस्टिंग में इंटेक्स एक्वा 3G प्रो Q स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. इंटेक्स एक्वा 3G प्रो Q स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 400×800 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्राम (SC7731C चिपसेट) प्रोसेसर से लैस है. इसमें 512MB DDR2 रैम भी मौजूद है. साथ ही इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 1300mAh की बैटरी भी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 200 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है.
इसके साथ ही इंटेक्स एक्वा 3G प्रो Q स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 3G, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, वाई-फाई, USB 2.0, G-सेंसर, स्मार्ट वेक, LED इंडिकेटर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसका साइज़ 125.2 x 63.4 x 9.9 mm और वजन 114 ग्राम है.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)