भारत में सस्ते स्मार्टफोन लाएगी आईटेल

Updated on 13-Mar-2018
By
HIGHLIGHTS

'आईटेल मोबाइल' 20 मार्च को भारत में 5.5 इंच स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ कंपनी का एक सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन लांच करेगी।

चीन की कंपनी 'ट्रांजिसन होल्डिंग्स' की 'आईटेल मोबाइल' 20 मार्च को भारत में 5.5 इंच स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी का एक सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन लांच करेगी। मोबाइल बोनान्ज़ा: 13 से 17 मार्च तक फ्लिपकार्ट स्मार्टफोंस पर दे रहा है बेस्ट डील

मोबाइल जगत के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस स्मार्टफोन में 180 डिग्री तक घूमने वाला कैमरा है। यह स्मार्टफोन में नवीनतम एंड्रॉएड, आठ ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और 3000 एमएएच की बैटरी है।

आईटेल मोबाइल के नए अल्ट्रा स्लिम मोबाइलों की कीमत 5000 रुपयों से 10,000 रुपयों के बीच है। आईटेल ने अप्रैल 2016 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था।

शोध कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के जनवरी 2018 में किए शोध के अनुसार आईटेल भारतीय मोबाइल बाजार में आठ फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By