Infocus Turbo 5 Plus जल्द भारत में होगा लॉन्च

Infocus Turbo 5 Plus जल्द भारत में होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Infocus Turbo 5 Plus इस साल जून में भारत में लॉन्च हुए InFocus Turbo 5 की जगह लेगा. Turbo 5 की शुरुआती कीमत Rs 6,999 है.

कंपनी ने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने नए स्मार्टफोन के टीज़र पोस्ट करना शुरू कर दिए हैं. माना जा रहा है कि Infocus Turbo 5 Plus इस साल जून में भारत में लॉन्च हुए InFocus Turbo 5 की जगह लेगा. Turbo 5 की शुरुआती कीमत Rs 6,999 है. कंपनी ने Turbo 5 Plus के टीज़र्स पोस्ट करना शुरू कर दिए हैं, जिससे लग रहा है कि 13 सितम्बर को भारत में यह फोन लॉन्च किया जाएगा. 

ट्वीट पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसके साथ एक कैप्शन एड किया गया है, जिससे पता चलता है कि फोन जल्द ही लॉन्च होगा.  

हालाँकि, अभी इस हैंडसेट के बार में कुछ ज़्यादा जानकारी पता नहीं चल पाई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह बजट सेगमेंट फोन होगा तो इसकी कीमत साधारण ही रहेगी. 

InFocus Turbo 5 दो वेरिएंट्स में आता है, 2GB रैम और 3GB रैम और इनकी कीमत Rs 6,999 और Rs 7,999 है. InFocus Turbo 5 स्मार्टफोन यूनीबॉडी मेटल डिज़ाइन और 5.2 इंच की (1280 x 720) HD IPS डिस्प्ले ऑफर करता है और 1.3 GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर और माली T720 GPU से लैस है. हाइब्रिड डुअल सिम पर आधारित यह फोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलता है. इस डिवाइस में 5000 mAh की बैटरी मौजूद है, जो 23 घंटे का टॉकटाइम और 816 घंटे का स्टैंडबाई टाइम ऑफर करती है. इसके बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है. 

InFocus Turbo 5 में 16GB/32GB का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है, जिसे माइक्रो एडडी कार्ड द्वारा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा उपलब्ध है जो LED फ़्लैश के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, GPS/ AGPS, WiFi 802.11 b/g/n, FM रेडियो, माइक्रोUSB 2.0,एक्सेलरोमीटर, एम्बिएन्ट लाइट सेंसर, ई-कम्पास और प्रोक्सिमिटी सेंसर सपोर्ट करता है. 

इमेज सोर्स 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo