वैसे अभी हाल ही में InFocus Turbo 5 को भारत में लॉन्च किया गया है. भारत में इसके दो वेरियंट पेश किये गए हैं.
अमेरिकी स्मार्टफ़ोन ब्रांड InFocus जुलाई महीने में भारत में अपना एक नया फीचर फ़ोन पेश करेगा जिसकी कीमत Rs. 699 होगी. वैसे कंपनी की योजना भारत में 8 नए फीचर फ़ोन पेश करने की है. इन सब फीचर फोंस की कीमत Rs. 699 से लेकर Rs. 1099 तक है.
InFocus के यह फीचर फोंस भारत के 15000 रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे. साथ ही यह फीचर फ़ोन तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध होंगे- 1.8-इंच, 2.4-इंच और 2.8-इंच. एंट्री लेवल फीचर फ़ोन में 4G का सपोर्ट मौजूद नहीं होगा, वहीँ इसके हाई-एंड फीचर फोंस में 4G का सपोर्ट मौजूद होगा.
वैसे अभी हाल ही में InFocus Turbo 5 को भारत में लॉन्च किया गया है. भारत में इसके दो वेरियंट पेश किये गए हैं. एक 2GB रैम वेरियंट है और दूसरा 3GB रैम वेरियंट, इनकी कीमतें क्रमशः Rs. 6,999 और Rs. 7,999 है.