इनफोकस ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन S1 पेश किया है. फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन में पेश किया गया है. इस फ़ोन की कीमत 999 Yuan (लगभग Rs. 10,200) रखी गई है. इस फ़ोन के लिए 12 जून तक प्री-बुकिंग की जा सकती है और 13 जून से इस फ़ोन के लिए ओपन सेल शुरू होगी.
अगर इनफोकस S1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है. यह एक IPS डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 1.8GHz ओक्टा-कोर हेलिओ P10 मीडियाटेक MT6755M प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. यह डिवाइस टेंसेंट ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 पर पर काम करती है जो एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इनफोकस S1 स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन 2900mAh की बैटरी से लैस है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. जिसे फ़ोन में पीछे की तरफ प्लेस किया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 2G/3G, वाई-फाई, GPS/AGPS, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह 4G को सपोर्ट करता है. यह फ़ोन गोल्ड रंग में मिलेगा. इसका साइज़ 153.5 x 76.1 x 7.9 mm और वजन 152 ग्राम है.
इसे भी देखें: लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन आज होगा लॉन्च
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, XA की कीमत होगी Rs. 48,990, Rs. 20,990