इनफोकस M888 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स आये सामने

इनफोकस M888 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स आये सामने
HIGHLIGHTS

कंपनी ने यह भी साफ़ कर दिया है कि वह 30 मई को एक नया स्मार्टफ़ोन भी पेश करेगी. अब लॉन्च से पहले ही इनफोकस M888 नाम से एक स्मार्टफ़ोन AnTuTu बेंचमार्क वेबसाइट पर नज़र आया है.

पिछले कुछ समय से इनफोकस के टेंसेंट ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 आधारित स्मार्टफ़ोन के बारे में कई अफवाहें सामने आ चुकी है. साथ ही कंपनी ने यह भी साफ़ कर दिया है कि वह 30 मई को एक नया स्मार्टफ़ोन भी पेश करेगी. अब लॉन्च से पहले ही इनफोकस M888 नाम से एक स्मार्टफ़ोन AnTuTu बेंचमार्क वेबसाइट पर नज़र आया है. इस बारे में सबसे पहले priceraja.com ने जानकारी दी है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. इस लिस्टिंग से यह तो साफ़ है कि यह फ़ोन कम्पनी का पहला टेंसेंट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Oppo R7 Plus Full In depth Review (Hindi) Video

टेंसेंट ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो टेसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड ने बनाया है. टेंसेंट दुनिया की पांचवी सवसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है. इस कंपनी ने WeChat का भी निर्माण किया है. 

AnTuTu लिस्टिंग के अनुसार, इनफोकस M888 स्मार्टफ़ोन में 1920×1080 पिक्सल वाली एक फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इसके साथ ही यह डिवाइस डेका-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और माली-T880 GPU के साथ आएगा. इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. अगर कैमरे पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

इसे भी देखें: वनप्लस 3 के साथ VR हेडसेट महज़ Re. 1 में देगा वनप्लस

इसे भी देखें: LeEco Le 2, Le 2 प्रो, Le मैक्स 2 स्मार्टफ़ोन 8 जून को हो सकते हैं भारत में लॉन्च

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo