इनफोकस M812 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत Rs. 19,999
इनफोकस ने अपने अन्य स्मार्टफ़ोन M812 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इनफोकस ने अपने अन्य स्मार्टफ़ोन M812 लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 19,999 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन साइट स्नेपडील पर उपलब्ध होगा. फोन की पहली सेल 1 अक्टूबर 2015 को शुरू होगी. आपको बता दें कि इस फोन का प्रदर्शन कंपनी ने जुलाई में ही किया था और अब जाकर यह उपलब्ध हुआ है.
इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स कि बात करें तो इसकी बॉडी को मैटल यूनीबॉडी से बनाया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सेल है. इसके साथ ही इसकी डिस्प्ले कोंर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है. इनफोकस M812 2.5GHz क्वाल-कॉम स्नैपड्रेगन 801प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. इसके साथ इस इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन 2900mAh की बैटरी से लैस है.
इन सब के अलावा स्मार्टफ़ोन में ऑटो फोकस और डुअल टोन फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS की सुविधा दी गई है.