इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है. इसके साथ ही यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इनफोकस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन M808 लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 12,999 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन शोपिंग साइट स्नैपडील से ख़रीदा जा सकता है. इनफोकस M808 स्मार्टफ़ोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है.
अगर इनफोकस M808 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080पिक्सल है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दी गई है. इसके साथ ही यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इनफोकस M808 हल्के कर्व डिजाइन के साथ मैटेलिक एलमूनियम यूनिबॉडी से बना है. फोन की मोटाई केवल 7.56mm है. इसमें 2,450mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS उपलब्ध है. यह फोन 4G LTE तकनीक से लैस है और इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया गया है. दोनों सिम 4G है.