इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz मीडियाटेक MT6582M क्वाड-कोर चिपसेट और 1GB रैम से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इनफोकस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन M260 लॉन्च किया है. यह एक 3G स्मार्टफ़ोन है जिसकी कीमत Rs. 3,999 है. कंपनी का कहना है कि वह इस हैंडसेट की बिक्री के लिए अगले दो-तीन हफ्तों में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करेगी. यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर मिलेगा.
यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इनफोकस एम260 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के ऊपर यूआई लाइफ 2.0 स्किन मौजूद है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz मीडियाटेक MT6582M क्वाड-कोर चिपसेट और 1GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफ़ोन 5 मेगापिक्सल के रियर और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इनफोकस एम260 में 2000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इसमें डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय, 3G, 2G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और एफएम रेडियो कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ऑरेंज, यलो और व्हाइट कलर वेरिएंट में आएगा.