इनफोकस ने 13 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ M530 लॉन्च किया

इनफोकस ने 13 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ M530 लॉन्च किया
HIGHLIGHTS

इनफोकस ने भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं, M350 और M530: इन दोनों स्मार्टफोंस को आप एक्सकल्युसिवली स्नेपडील के माध्यम से 26 जून से ले सकते हैं.

इनफोकस ने बजट सेगमेंट में अपने दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं. ये दो नए स्मार्टफोंस हैं M350 और M530, इन्हें आप स्नेपडील के माध्यम से एक्सकल्युसिवली खरीद सकते हैं, इन दोनों स्मार्टफोंस की सेल 26 जून, 12 बजे से शुरू होगी.

अगर इनफोकस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी 1280x720p रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ साथ यह स्मार्टफ़ोन में 294 ppi डेन्सिटी भी सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 64-बिट 1.5 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ साथ 2GB DDR3 रैम भी दी गई है. इसके साथ साथ स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल मेमोरी है, और अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप इसमें एपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से लगभग 32GB का इजाफा कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम के साथ स्टैंडबाय मोड को सपोर्ट करता है. इसकी कीमत Rs. 7,999  है. यहाँ जानें 7000 से कम कीमत में आने वाले कुछ स्मार्टफोंस के बारे में.


The photograph taken with the InFocus M530's main camera

इसके साथ ही अगर बात करें इनफोकस M530 की तो इसमें 5.5-इंच 720x1280p एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ साथ इसमें 2GHz मीडियाटेक MT6595 ओक्टा-कोर  प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा आपको इसमें 2GB की रैम भी मिल रही है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ इसके रियर कैमरा में f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन दिया गया है, इसके अलावा बता दें कि इसके साथ हमने जितना भी समय बिताया है उसमें इसने कुछ बढ़िया और आकर्षक तसवीरें ली. इसके रिव्यु तक आपको इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए अभी ठहरना होगा. इसकी कीमत Rs. 10,999 है. यहाँ आप कुछ कैमरा के बारे में जान सकते हैं जो 10,000 के अन्दर आते हैं.

हालाँकि यह 26 जून अपने लॉन्च के बाद मिलना आरम्भ होगा, इसके लिए स्नेपडील पर जाकर आपको प्री-आर्डर करना होगा. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है.

Souvik Das

Souvik Das

The one that switches between BMWs and Harbour Line Second Class. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo