अपने बजट स्मार्टफोंस की फेहरिस्त में एक और स्मार्टफ़ोन जोड़ते हुए, अमेरिका की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन M370 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को आप स्नेपडील के माध्यम से Rs. 5,999 में आसानी से ले सकते हैं.
अगर इस स्मार्टफोन में मौजूद स्पेक्स पर चर्चा करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले और 1.1GHz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 1GB रैम दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन 8GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको पहले से ही कुछ प्री-लोडेड फीचर्स के साथ मिल रहा है. जिसके माध्यम से आप कई काम कर सकते हैं. इसके अलावा फोटो ग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप और 2230mAh क्षमता की बैटरी से लैस है. अगर स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 4G सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS भी मिल रहा है.
स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के समय, इनफोकस इंडिया के कंट्री हेड, सचिन थापर ने कहा कि, “आजकल का टेक सेवी युवा वर्ग अपने स्मार्टफ़ोन को लेकर बहुत ज्यादा कोन्सियस हो गया है, अगर चैट कर रहा है तो लम्बे समय तक कर रहा है. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन में पहले से ही मौजूद कुछ एमोटीकाउंस के होने से यह काफी शानदार एक्सपीरियंस बन जाता है. चैटिंग इसके माध्यम से और भी बढ़िया बन जाती है. इसके माध्यम से आप अपने रियल एक्सप्रेशन दूसरों से शेयर कर सकते हैं.”
इस स्मार्टफ़ोन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 8 अक्टूबर को बैंड हो जायेगी और इसके लिए पहली सेल 9 अक्टूबर को की जायेगी. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन आपको काले और सफ़ेद रंगों में आसानी से मिल जाएगा.